ईरान ने 2017 में देश में हुए प्रदर्शनों को हवा देने के आरोप में पत्रकार रूहोल्ला जम को फांसी दे दी है। ईरान के सरकारी टीवी और सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने कहा कि जम को शनिवार सुबह फांसी दी गई। जून में एक अदालत ने जम को मौत की सजा सुनाई थी।

जम की वेबसाइट और संदेश भेजने वाले एप ‘टेलीग्राम’ पर बनाए गए एक चैनल ने प्रदर्शनों के समय के बारे में जानकारी का प्रसार किया और अधिकारियों के बारे में भी जानकारी दी, जिससे ईरान के शिया धर्मतन्त्र को सीधी चुनौती मिली।
जून में एक अदालत ने जम को मौत की सजा सुनाई थी। उन्हें ‘धरती पर भ्रष्टाचार’ (फसाद) का दोषी ठहराया गया था। इस आरोप का इस्तेमाल अक्सर जासूसी मामलों या ईरानी सरकार का तख्ता पलटने की कोशिश के मामलों में किया जाता है।
प्रदर्शन 2017 के अंत में शुरू हुए थे जो 2009 के ‘ग्रीन मूवमेंट’ प्रदर्शन के बाद ईरान में सबसे बड़े प्रदर्शन थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal