जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी A3 सेडान कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च किया था। इस कार की कीमत 30.5 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। बता दें कि यह ऑडी का भारत में A3 का यह चौथा अपग्रेटेड वर्जन है। A3 का कैब्रिओलेट वर्जन पहले ही मार्केट में अपने पैर जमा चुका है ऐसे में इसको अपनी लोकप्रियता बनाने में समय लग सकता है। इसके अलावा 2017 ऑडी A3 फेसलिफ्ट के डीजल वर्जन की कीमत 32.30 लाख (एक्स शोरुम दिल्ली) रखी गई है।
इस कार में थोड़े बलाव किए गए हैं, पूरी जानकारी के लिए पढ़े रिव्यू,
फीचर
1.2017 ऑडी A3 सेडान को अलग बनाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं।
2.लार्ज हेक्सागोनल ग्रिल,
3.नए एलईडी हेडलैम्प वैकल्पिक,
4.मानक संस्करण बीआई-क्सीनन रोशनी,
5.शार्पर एलईडी डेटाइम लाइट्स,
6.इसके फ्रंट बम्पर में भी बदलाव किया गया है,
7.इसमें नए 16 इंच के व्हील लगाए गये हैं।
8.ऑडी A3 डीजल और पेट्रोल दोनों वर्जन में मिलेगा।
9.ऑडी A3 में 2 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है।
10.जो 139 bhp और 320 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।
11.यह इंजन डीजल 6-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ मिलकर बना हुआ है।
मुकाबला
ऑडी ए3 के शानदार फीचर के तहत इसका मुकाबला बीएमडब्लू जैसी लग्जरी कारों से हो रहा है।