2000 के नोट पर की ये गलती तो आप फंस सकते हैं परेशानी में

एटीएम से नकली नोट निकलने के बाद अब लिखावटी नोट निकलने से आम जनता परेशान नजर आ रही है. जी हां. गुरुवार को कुछ ऐसा ही हुआ यूपी के मेरठ निवासी भरत सिंह के साथ.2000 के नोट पर की ये गलती तो आप फंस सकते हैं परेशानी में

गुरुवार सुबह भरत सिंह ने वेस्टर्न रोड के इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम से 4000 रुपए निकाले और दवाई लेने के लिए मेडिकल मार्केट गए. दवाई लेने के बाद जब भरत सिंह ने 2000 रुपए का नोट दुकानदार को दिया तो उसने नोट पर ब्लू पेन से लिखा देखकर नोट नहीं लिया और दवाई वापस ले ली.

भरत सिंह ने इस नोट को मार्केट में कई जगह चलाने का प्रयास किया, लेकिन किसी भी दुकान पर नोट नहीं चला. इसके बाद परेशान भरत सिंह बैंक पहुंचा और शाखा प्रबंधक को अपनी आप बीती सुनाई, लेकिन बैंक अधिकारी ने भी उसकी मदद से साफ मना कर दिया.

बैंक प्रबंधक कविता चौहान का कहना है कि कैसे विश्वास करें कि  इन्होंने हमारे ही एटीएम से नोट निकाला है. जब हमने एटीएम से पैसे निकाले थे तब तो कोई परेशानी नही हुई. फ़िलहाल पीड़ित युवक 4000 रुपयों को लेकर दर-दर भटक रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com