मार्च का महिना चल रहा है और वित्त वर्ष खत्म होने वाला है। अगर आप कोई कार खरीदना चाहते है तो जल्दी कीजिए क्योंकि अगर आप 20 मार्च 2017 से पहले इन कारों में से कोई भी कार खरीदेगें तो आपको भारी छुट मिलेगी। कंपनियां अपने बचे स्टॉक को वित्त वर्ष से पहले खत्म करने की पूरी कोशिश करती हैं। इसी वजह से एक और मौका ग्राहकों को कार खरीदने का मिला है। यह डिस्काउंट देश की कई सर्वाधिक बिकने वाली कारों पर भी है। किस कार पर कितनी छुट-हैचबैक वर्ग
• हैचबैक वर्ग में इस कार ने पूरे देश में एक नई पहचान बनाई।
• इस कार को भारतीय बाजार में लगभग एक दशक हो चुका और अब भी इसका रुतबा कायम है।
• मारुति इस कार के पेट्रोल वैरिएंट एलएक्सआई पर 18,000 रुपये, वीएक्सआई और जेडएक्सआई पर 10,000 रुपये तक का छूट दे रही है।
• डीजल वैरिएंट्स पर कंपनी 20 हजार रुपये तक छूट दे रही है।
• यह छूट स्टॉक उपलब्धता के आधार पर कंपनी मुहैया करा रही है।
ऑल्टो कार
•7 साल पुरानी ऑल्टो कार एक्सचेंज करने पर आपको 20 हजार का बोनस और इससे ज्यादा पुरानी कार पर 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट व 800 से 15 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट भी कंपनी दे रही है।
वैगनआर
•7 साल से कम पुरानी वैगनआर एक्सचेंज करने पर 30 हजार रुपये का और इससे पुरानी कार पर 15 हजार रुपये तक का बोनस मारुति सुजुकी ऑफर कर रही है।
• नई वैगनआर आने वाली है इस वजह से इस कार पर आने वाले समय में भी आपको डिस्काउंट कंपनी मुहैया करा सकती है।
अर्टिगा
• अर्टिगा के पेट्रोल-डीजल वैरिएंट्स पर 10 हजार रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं।
टाटा मोटर्स
• टाटा मोटर्स अपनी जेस्टइ कार पर 15,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट व बोल्ट पर10,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
• नई सीआर-वी के आने के पहले हौंडा अपनी इस प्रीमियम कार पर 1 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
• एक्सेंट के पेट्रोल वैरिएंट पर 30,000 रुपये तक तथा डीजल पर 15,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट कंपनी अपने ग्राहकों को दे रही है।
• लेकिन यह छूट भी स्टॉक की उपलब्धलता के आधार पर ही आपको मिलेगा, साथ ही ग्रैंड आई 10 के पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट पर 5,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है।
• आपको एक्सचेंज बोनस के तौर पर 20 हजार रुपये तक की छूट भी मिलेगी।