20 से 40 वर्ष की उम्र में इस गांव में मर जाते हैं पुरुष, वजह जानकर हो जायेंगे पागल

कोई भी महिला विधवा क्यों होना चाहेगी भला, लेकिन एक गांव ऐसा है जहां पर हर घर में एक विधवा महिला मिलेगी. ये देखा जाता है कि धरती पर महिलाओं का अनुपात पुरुषों से बहुत कम है. लेकिन एक ऐसा गांव जहां पुरुष कम महिलाएं ज्यादा हैं, वो भी विधवाओं के रूप में. अधिक महिलाएं विधवा होने के कारण कोई भी अपनी बेटी का रिश्ता नहीं करना चाहता. उन्हें लगता है कहीं उनकी बेटी विधवा ना हो जाये. 

आपको बता दें, इस गांव में शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां पर विधवा न हो. ये खबर काफी हैरानी वाली है लेकिन उससे भी ज्यादा हैरान करेगा आपको इसका कारण. जानकारी दे दें, यह गांव उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्थित रजवारा है. यहां के हर घर में रात के अंधेरे में कच्ची शराब की भट्ठियां धधकती हैं. यहां के युवा, बुजुर्ग और बच्चे भी नशे के आदी हो चुके हैं और इसी के चलते उनकी मौ तभी ही जाती है.  

MRI कराने आई महिला, वार्ड बॉय ने कपड़े उतारते वक्त कर दिया ये गन्दा काम, उसके बाद जो हुआ …

इस वजह से यहां के पुरूषों की औसत आयु 20 से 40 वर्ष ही रह गई है. अब इस गांव में कोई भी अपनी लड़की की शादी नहीं करना चाहता है. क्योंकि उसकी बेटी जल्द ही विधवा हो जाएगी. गांव के लोगों की दिन की शुरूआत शराब से ही होती है, जिससे गांव का माहौल खराब हो गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com