20 जून राशिफल: आज का पंचांग आज के राशिफल पर डाल रहा है पूरा प्रभाव

ग्रहों की स्थिति – शुक्र और चंद्रमा वृषभ राशि में हैं। राहु, सूर्य और बुध मिथुन राशि में हैं। केतु धनु राशि में हैं। गुरु और शनि मकर राशि में और मंगल मीन राशि में हैं। मंगल का मीन राशि में होना अच्‍छा है। सूर्य और राहु का एक साथ होना अत्‍यंत खराब है। गुरु, शुक्र और शनि का वक्री होना समाज में एक खराब स्थिति पैदा कर रहा है। बहुत बचकर रहना चाहिए। चंद्रमा का उच्‍च का होना मानसिक तौर पर लोगों को मजबूती देगा लेकिन कुछ लोग दुस्‍साहस भी कर सकते हैं। कुल मिलाकर ग्रहों की  स्थिति अत्‍यंत खराब है। बहुत जरूरी है बचकर रहना। आप अपनी हिफाजत जरूर करें। यह सही समय नहीं है।

राशिफल –

मेष – शारीरिक रूप से बचाव पक्ष आपका कमजोर है। बहुत बचकर चलें। प्रेम, सोचने की स्थिति नकारात्‍मक बनी रहेगी। व्‍यवसायिक स्थिति मध्‍यम से बेहतर की ओर है। कुल मिलाकर अभी थोड़ा खराब समय कहा जाएगा। सूर्यदेव को जल देते रहें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ – मानसिक चंचलता से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें। व्‍यापार में कोई रिस्‍क न लें। सुरक्षात्‍मक चलें। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन – चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता, काल्‍पनिक भय से परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम और व्‍यापार भी मध्‍यम है। हरी वस्‍तु पास रखें। मां काली की वंदना करते रहें।

कर्क – धनागम होता रहेगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। मन प्रसन्‍न रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों की स्थिति अच्‍छी चल रही है। बजरंग बली को प्रणाम करना, बजरंग बली मय होना अच्‍छा रहेगा।

सिंह- शासन सत्‍ता पक्ष से सहयोग मिलेगा। पिता की ओर से कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्‍त‍ि हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम है। बचकर पार करने की आवश्‍यकता है। सूर्यदेव को जल दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या – भाग्‍य साथ देगा। परिस्थितियां कुछ अनुकूल होंगी लेकिन सम्‍मान के प्रति सचेत रहें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम गति से आगे बढ़ रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।  शनिदेव को प्रणाम करें।

तुला – चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बहुत बचाकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम गति से ही चलेगा। मां काली की वंदना करते रहें।

वृश्चिक – ठीक ठाक स्थिति है। जीवनसाथी की ओर से अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है लेकिन यदि कोई नए सम्‍बन्‍ध हैं तो सोच समझकर चलें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक, व्‍यापार भी पहले से बेहतर कहा जाएगा। मां काली की वंदना करते रहें।

धनु – विरोधी परास्‍त होंगे। शारीरिक रूप से परेशानी हो सकती है। शुगर और मूत्र रोग सम्‍ब‍न्‍धी दिक्‍कत हो सकती है।
व्‍यापार,प्रेम मध्‍यम है। लेकिन प्रेम में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर – मानसिक चंचलता पर ध्‍यान दें। लिखने-पढ़ने के लिए अच्‍छा समय है। इंटरटेनमेंट से सम्‍बन्धित लिखने वालों के लिए बढि़या समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चल रहे हैं। शनिदेव को प्रणाम करें।

कुंभ – भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी पर विचार हो सकता है लेकिन गृहकलह का संकेत दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार पहले से बेहतर है। मां काली की अराधना करें।

मीन- व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। भाइयों और मित्रों का साथ होगा। उर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा है और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नए आयाम की तैयारी चल रही है। लाल वस्‍तु पास रखें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com