भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक लागत वाली फिल्म यानि रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 का टीज़र जब पिछले दिनों गणेश चतुर्थी के मौके पर जारी किया गया तो उसे करोड़ों लोगों ने देखा लेकिन कुछ ने तो बवाल ही मचा दिया ।
दरअसल ये अक्षय कुमार के फैंस थे जिनके मुताबिक अक्षय कुमार ने जिस तरह से फिल्म 2.0 के टीज़र में कैमियो किया है यानि सिर्फ़ चंद सेकेंड के लिए दिखे वो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कहते हैं कि सोशल मीडिया पर इस रोष को देखते हुए निर्माता ने एक और झलक जारी करने का निर्णय किया है और साथ ही दिवाली के मौके पर रिलीज़ किये जाने वाले ट्रेलर अक्षय कुमार को अधिक से अधिक जगह दी जायेगी।
इस बीच ये भी ख़बर है कि 2. 0 में ऐश्वर्या राय बच्चन भी नज़र आएंगी। उनका एक छोटा सा रोल होगा जो पहले भाग के कनेक्शन को जोड़ने के लिए रखा गया है। फिल्म के पहले भाग रोबोट में ऐश, वसीकरण यानि रजनीकांत का लव इंट्रेस्ट के रोल में थीं। फिल्म के टीज़र में लोगों ने देखा है कि पक्षियों की फ़ौज आसमान में मंडरा रही है और अचानक सबके मोबाइल फोन गायब हो जाते हैं। तब रोबोट को फिर से बुलाने की जरुरत पड़ती है। अजीब पक्षियों वाले गैंग के सरगना अक्षय कुमार हैं। टीज़र में सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी नज़र आये ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal