क्या आपका स्मार्टफोन अचानक से स्लो काम करने लगा है? तो इसका एक कारण आपके स्मार्टफोन के ऐप्स भी हो सकते हैं। दरअसल कई ऐप्स फोन की स्पेस की ज्यादा खपत करने लगते हैं जिससे फोन की मेमोरी कम होने लगती है और आपका फोन स्लो काम करने लगता है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप मिनटों में पता लगा सकेंगे कि कौन का ऐप आपके स्मार्टफोन की स्पीड को कर रहा है स्लो। जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में।
Step 1: अपने फोन के मैन्यू में Settings ऑप्शन में जाएं।
Step 2: यहां आपको Memory का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें।
3: यहां आपको नीचे की ओर Memory used by apps का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें।
Step 4: अब आप यहां देख सकते हैं कि कौन सा ऐप आपके फोन की कितनी मेमोरी की खपत कर रहा है।