2 दिसंबर 2020 राशिफल :-जानिए माह का दूसरा दिन आपके लिए कैसा रहेगा

राशिफल- मेष-आर्थिक नुकसान की स्थिति बन रही है। थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य में कोई खराबी नहीं है लेकिन आपमें उर्जा का स्‍तर कम रहेगा, इसका ध्‍यान रखें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बन सकती है। संतान पक्ष सही स्थिति में नहीं है। व्‍यवसायिक स्थिति ठीक चल रही है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ- एक नकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। मन मस्तिष्‍क परेशानी में रहेगा ध्‍यान रखिए। स्‍वास्‍थ्‍य, करीब-करीब ठीक है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

मिथुन- नेत्र विकार की आशंका है। बाहरी लोगों से भय दिख रहा है। खर्च से परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम की स्थिति नहीं सही है। व्‍यवसायिक स्थिति ठीक-ठाक दिख रही है। कोई परेशानी वाली बात नहीं है। पीली वस्‍तु का दान करें। भगवान विष्‍णु की शरण में बनें रहें। उनकी अराधना करते रहें।

कर्क- स्‍वास्‍थ्‍य पर बहुत ध्‍यान देने की जरूरत है। इंफेक्‍शन के चांसेज हैं। मन थोड़ा परेशान रहेगा। रुपए-पैसे का आवक बना रहेगा लेकिन इस बात का ध्‍यान रखें कि जरिया सही हो। अन्‍यथा आप दिक्‍कत में आ सकते हैं। व्‍यवसाय और प्रेम करीब-करीब ठीक चल रहा है। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। काली वस्‍तु‍ओं का दान करें।

सिंह- शासन-सत्‍ता पक्ष से परेशानी का अनुभव करेंगे। यद्यपि कि नुकसान नहीं दिख रहा लेकिन परेशानी हो सकती है। आपने सीने में विकार की आशंका है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति करीब-करीब ठीक दिख रही है। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या- भाग्‍य पर बिल्‍कुल भरोसा न करें। सम्‍मान पर आंच न आने पाए। ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम करीब-करीब ठीक है। व्‍यवसायिक स्थिति भी ठीक चल रही है। राहु मंत्र का जाप करें और सफेद वस्‍तु का दान करें।

तुला- परिस्थितियां प्रतिकूल दिख रही हैं। थोड़ा बचकर पार करने की आवश्‍यकता है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी है लेकिन व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा मध्‍यम समय है। मन उहापोह में रहेगा। ये ठीक है कि वो ठीक है। इसमें थोड़ी स्‍पष्‍टता लाने की जरूतर है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक- उदर, नाभि से नीचे थोड़ी परेशानी दिख रही है। जीवनसाथी का स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं दिख रहा है। रोजी-रोजगार में थोड़ा संकट की स्थिति है। जो चल रहा है उसे चलने दें। कोई नया प्रयास न करें। एक-दो दिन रुक जाएं। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। काली वस्‍तुओं का दान करें।

धनु- थोड़ा डिस्‍टर्बेंस फील करेंगे। हालांकि कोई नुकसान नहीं है। आपका रुका हुआ काम चल पड़ेगा। लेकिन थोड़ा प्रयास करना पड़ेगा। थोड़ी डिस्‍टर्बेंस बनी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी ठीक समय चल रहा है। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर- मानसिक परेशानी से आप जूझेंगे। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं। कोई नकारात्‍मक या गलत व्‍यक्ति जीवन में न आने पाए, ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, व्‍यापार मध्‍यम,प्रेम की स्थिति झगड़े वाली दिख रही है। बचकर पार करें। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ– घरेलू चीजों में थोड़ा तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। हृदय रोगी या सीने में समस्‍या वाले लोगों को थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। मां काली की शरण में बने रहें।

मीन- गलत लोगों के साथ मिलकर कोई काम न करें। साझेदारी पर, भाई और मित्रों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चल रहा है। काली वस्‍तु का दान करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com