वैसे तो आज के समय में हर कोई अपने दिन की शुरुआत एक अच्छी सुबह और राशिफल के साथ करता है, टी चलिए जानते है आज यानि 19 सितंबर 2020 का राशिफल…
मेष – महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। कुछ महिलाओं को गायनिक प्रॉब्लम का सामना करना पड़ेगा। आप अपना धीरज न खोएं। दिन की शुरुआत में पैसों संबंधित कोई बात चिंतित करेगी।
वृषभ – घर के बच्चे और बुजुर्ग व्यक्ति को आपकी मदद की जरूरत होगी। काम में व्यस्त रहना मानसिक दूरी बना सकता है। बच्चों से मानसिक और भावनात्मक स्तर पर जोड़ने की कोशिश करें।
मिथुन – अगर आप पशु प्रेमी हैं या उस संबंधित कोई संस्था चलाते हैं, तो आपके कार्य को आगे बढ़ाने और लोग आपके साथ जुड़ेंगे। पशु चिकित्सक अपने काम में नाम और पैसा दोनों कमाएंगे।
कर्क – आज आपको पैसा कमाने के कई अवसर प्राप्त होंगे। नया शुरू किया काम और पहले का काम, दोनों में तालमेल बैठाना कठिन होगा। मित्र परिवार से अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात ना करें।
सिंह – पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। आज आप मानसिक शांति और आत्मिक शांति का अनुभव लेंगे। काम से जुड़ी कोई नई जिम्मेदारी और रुतबा आनंद देगा।
कन्या – आपके लिए जीत का दौर आज भी चलता रहेगा। आप अपनी जीत से खुश भी होंगे और स्व-केंद्रित भी रहेंगे। काम के साथ-साथ जीवन के बाकी पहलुओं पर काम करने के लिए बहुत अच्छा समय है।
तुला – ससुराल वालों से नाराजगी और किसी बात को लेकर लड़ाई हो सकती है। बात करते समय अपना संयम न खोए किसी पेचीदा बात को रखते समय ना सीमा का उल्लंघन करें, ना होने दें।
वृश्चिक – धनराशि का उचित निवेश कैसे करें, इस बारे में दो-तीन जानकारों से सलाह लेकर ही अपना निर्णय लें। बचाए या कमाए हुए पैसों से निवेश करके और पैसा कैसे बढ़ सकता है।
धनु – जब हम से कोई बात का बहुत सहा नहीं जाता, तब हम उस बात को अपने अंदर ही दबा लेते हैं। ऐसी कोई बात आज फिर से उभर कर सामने आएगी।
मकर – काम से जुड़ी समस्या का सर्वेक्षण और जानकारी आप खुद प्राप्त करके उसे उचित परिणाम तक पहुंचा सकते हैं। लेकिन, इस दरमियान आपको अपनी कमजोरियों का एहसास भी होगा, जो आपको खुद के प्रति नाराज थोड़ा कराएगा।
कुंभ – किसी और द्वारा डाले बंधन में आज आपको रहना पड़ सकता है। चाह कर भी इस परिस्थिति से बाहर आप नहीं आ सकते। किसी भी बात का असर मानसिक स्वास्थ्य पर होगा।
मीन – आपके जीवन में आए दुःखों की घड़ी खत्म हो रही है। साथ में आपको मिले हुए विश्वास और बुद्धिमत्ता द्वारा आप जीवन बेहतर करने की कोशिश करेंगे।