मेष
आज शाम से लगेगा अग्नि पंचक, आने वाले 5 दिनों तक ना करे ये बड़े काम…
इन राशि वालों के लिए कुबेर का खजाना खुलने वाला है ऐसे राशि वालो के लिए मकान, जायजाद, जमीन, वाहन व भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। अगर आप इन्हें लेने का सोच रहे थें और ले नहीं पा रहे थें तो अब वो समय आएगा। मातृ सुख में होगी वृद्धि, व्यवसाय में होगा लाभ, जॉब करने वालों का हो सकता है प्रमोशन।
वृषभ
इन राशि वालों के लिए सुख समृद्धि का सौगात लेकर आए हैं राहू केतू। अचानक होगा धन लाभ और हो सकता है 17 अगस्त के बाद आपकी लौट्री लग जाए। उस जगह से धन प्राप्त होगा जहां से आपको उम्मीद भी नहीं होगी।
वृश्चिक
इन राशि वालों को धन लाभ होगा कार्यों मे सफलता होगी। भाग्यों, भौतिक सुखों का तो आगमन साफ होगा लेकिन आपके छोटे भाई बहनों का स्वास्थ बिगड़ सकता है इसलिए आपको बता दें कि नित्य चिटियों को आपको काला तिल डालें।
मीन
इन राशि वालों के लिए राहू केतू धन लाभ का पिटारा खोलने वाले हैं इससे उन्हें आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी। रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे पेट की समस्या से लाभ मिलेगा। अगर आप छात्र है तो आने वाले 18 महीने आपके लिए काफी शुभ होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal