देश की राजधानी दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है, इसके साथ ही उत्तर भारत के कई दूसरे राज्य भी प्रदूषण की चपेट में हैं. सरकारें प्रदूषण से निपटने के लिए कई तरह के कदम उठा रही हैं. बिहार की राजधानी पटना की हवा भी खराब हो रही है. इसी के मद्देनजर बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत पूरे राज्य में 15 साल पुराने सरकारी व व्यावसायिक वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

प्राइवेट गाड़ियों को सरकार की ओर से थोड़ी राहत जरूर दी गई है लेकिन सभी निजी गाड़ियों को जल्द से जल्द प्रदूषण जांच करवानी होगी. इसके साथ ही सरकार ने प्रदूषण को लेकर कई अन्य कदम भी उठाए हैं, ये सभी कदम सात नवंबर से प्रभावित होंगे. यह सभी फैसले नीतीश कुमार की ओर से प्रदूषण को लेकर बुलाई गई आपात बैठक में लिए गए.
मुख्य सचिव कुमार ने बताया, ‘परिवहन विभाग मंगलवार से एक विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है. इस अभियान के तहत शिविर लगाए जाएंगे, जहां 15-वर्ष से अधिक पुराने निजी वाहन प्रदूषण जांच कर सकते हैं. इसके बाद ही उन्हें अनुमति दी जाएगी.” बिहार के शहरों सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में दिवाली के बाद प्रदूषण की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal