14 मार्च को फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी का 47वां जन्मदिन

रोहित शेट्टी बॉलीवुड के एक बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं । उनकी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ है । इस फिल्म में बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह नजर आएंगे ।

रोहित शेट्टी के फैंस को उम्मीद है कि उनकी ये फिल्म भी सुपरहिट होगी । इससे पहले वो ‘सिंघम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘गोलमाल सीरीज’ जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं। कल यानी 14 मार्च को रोहित का जन्मदिन भी है । कल रोहित अपना 47वां बर्थडे मनाएंगे ।

रोहित शेट्टी का जन्म 14 मार्च 1973 को मुंबई में हुआ था । रोहित शेट्टी के पिता एम बी शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन कोरियोग्राफर, स्टंटमैन और एक्टर थे । वहीं उनकी मां मधु फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करती थीं ।

रोहित शेट्टी के दो भाई उदय शेट्टी और ह्रदय शेट्टी हैं । इसके अलावा उनकी 4 बहनें हैं । रोहित ने अपनी पढ़ाई मुंबई के सेंट मैरी स्कूल से की थी । बचपन से ही रोहित शेट्टी को पढ़ाई से ज्यादा फिल्मों में इंट्रेस्ट था ।

जब रोहित शेट्टी 14 साल के थे, तब उन्होंने डायरेक्टर बनने का फैसला कर लिया था। 17 साल की उम्र में रोहित ने डायरेक्टर कुकु कोहली के साथ अजय देवगन की फिल्म ‘फूल और कांटे’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया । इसके बाद वो 13 साल तक असिस्टेंट डायरेक्टर का काम करते रहे ।

एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने बताया था, ‘मेरी पहली कमाई 35 रुपये थी । घर चलाने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए कॉलेज छोड़ दिया और काम करना शुरू कर दिया ।’ रोहित ने बताया था कि उन्होंने एक्ट्रेस तब्बू की साड़ियों में प्रेस तक किया है । साल 2003 में रोहित ने अपनी फिल्म डायरेक्ट करने के बारे में सोचा

उन्होंने अजय देवगन के साथ फिल्म ‘जमीन’ बनाई । ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इस दौरान लोगों ने रोहित शेट्टी का फोन उठाना बंद कर दिया था। इस बीच साल 2005 में रोहित ने माया नाम की एक लड़की से शादी कर ली। माया एक बैंकर हैं और लाइम लाइट से दूर रहती हैं । माया और रोहित का एक बेटा ईशान रोहित शेट्टी भी है।

साल 2006 में रोहित शेट्टी ने अपने करियर की पहली हिट फिल्म ‘गोलमाल’ बनाई । इसके बाद रोहित ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा । उन्होंने इस फिल्म की कई सीरीज बना डाली । सारी सीरीज हिट रहीं । ‘गोलमाल 3’ ने तो कई रिकॉर्ड तोड़े थे । इसके बाद रोहित शेट्टी ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के साथ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ बनाई।

रोहित की इस फिल्म को काफी सराहा गया । अब रोहित शेट्टी लगातार हिट फिल्में देकर बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं । एक फिल्म बनाने के लिए रोहित करीब 30 करोड़ रुपए लेते हैं । उनकी नेट वर्थ करीब 100 करोड़ से भी ज्यादा है ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com