इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में आज किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने सामने होंगी. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में राजस्थान के लिए हर हाल में जीत हासिल करना जरूरी है. वहीँ पंजाब की टीम अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ ही खेले गए मैच में जीत दर्ज करने के बाद आज एक बार फिर उसी लय को बरकरार रखना चाहेगी. मौजूदा सीजन का 40वां मुकाबला जीतने के साथ ही पंजाब की कोशिश अंक तालिका में दूसरा पायदान हासिल करने की होगी. जबकि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम को हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और फील्डिंग तक में टीम को सुधार की जरूरत है.
राजस्थान के लिए एक अच्छी बात है कि मुकाबला उनके घरेलु मैदान पर खेला जा रहा है. ऐसे में घरेलु मैदान का फायदा अजिंक्य रहाणे की टीम को जरूर मिलेगा. राजस्थान अगर आज के मुकाबले को जीतने में असमर्थ रहता है तो उसके लिए प्ले ऑफ के रास्ते बंद हो जाएंगे. गौरतलब है कि प्लेऑफ की दौड़ से दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें पहले ही बाहर हो चुकी है. ऐसे में राजस्थान की कोशिश होगी कि वह इस मुकाबले को हर हाल में जीते. इस प्रकार हो सकती है टीमें व उनमे बदलाव..
Probable XI: जोस बटलर, अजिंक्य रहाणे, D’Arcy शार्ट/हेनरिच क्लास्सें, संजू सेमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी , K गौतम , जोफ्रे आर्चर , श्रेयस गोपाल , अनुरीत सिंह /धवल कुलकर्णी , जयदेव उनादकट
Probable XI: क्रिस गेले , KL राहुल , मयंक अग्रवाल , करुण नायर, मार्कस स्टोइनिस, मनोज तिवारी, अक्षर पटेल, R आश्विन, मुजीब उर रहमान, एंड्रू टॉय, अंकित राजपूत