काला हिरण मामला: सलमान खान कोर्ट में हुए पेश...

काला हिरण मामला: सलमान खान कोर्ट में हुए पेश…

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में मिली 5 साल की जेल की सजा को चुनौती देने के लिए दायर की गई अपनी याचिका पर सत्र न्यायालय में सुनवाई के जोधपुर कोर्ट में पेश हुए. अब इस मामले में अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी.काला हिरण मामला: सलमान खान कोर्ट में हुए पेश...

5 अप्रैल को सुनाई गई थी सलमान को सजा 
बता दें, पिछले महीने जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को काले हिरण के शिकार मामले में सजा सुनाई थी. सीजीएम देव कुमार खत्री ने 5 अप्रैल को इस मामले में सलमान को 5 साल कैद की सजा सुनाई थी, साथ ही उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था. फिर 2 दिन बाद उन्हें जमानत भी मिल गई थी, लेकिन सलमान को 2 रात जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी नंबर 106 बनकर गुजारने पड़े थे.

व्‍यक्तिगत रूप से हाजिर होने के थे आदेश
गौरतलब है कि सलमान खान को 50,000 रुपये की जमानत राशि और 25-25 हजार के निजी मुचलकों पर जमानत दी गई थी. सलमान खान को सशर्त जमानत देते हुए कोर्ट ने उनसे कहा था कि वह बिना इजाजत के देश से बाहर नहीं जा सकते. इसके साथ ही 7 मई, 2018 को कोर्ट में व्‍यक्तिगत रूप से सलमान को हाजिर होने के आदेश दिए थे. 

रविवार को ही जोधपुर पहुंच गए थे सलमान
सलमान के वकील निशांत बोरा ने कहा कि जोधपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रकुमार सोंगरा सोमवार (7 मई) को याचिका पर सुनवाई करेंगे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 52 वर्षीय अभिनेता एक नियमित उड़ान से मुंबई से रविवार (6 मई) दोपहर यहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि सलमान के साथ उनकी बहन अलवीरा, अंगरक्षक शेरा और कुछ अन्य लोग मौजूद थे. सलमान हवाईअड्डे से सीधे एक पांच सितारा होटल ताज विवांता पहुंचे थे. 

इन मामलों में सलमान को मिली है हाईकोर्ट से राहत
बता दें, सलमान पिछले 20 साल में अन्य मामलों में भी कानूनी लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए फुटपाथ पर लेटे एक व्यक्ति को टक्कर मारकर उसकी गैर इरादतन हत्या के मामले में सलमान पांच साल सजा के ऐलान के बाद मुंबई उच्च न्यायालय से बरी हो चुके हैं. लाइसेंस की वैधता समाप्त होने के बावजूद हथियार रखने के मामले में भी वे अदालत द्वारा बरी हो चुके हैं. अन्य मामलों में भवड और मथानिया में दो संरक्षित जीव चिंकारा के शिकार मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय ने सलमान को 2016 में बरी कर दिया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com