बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में मिली 5 साल की जेल की सजा को चुनौती देने के लिए दायर की गई अपनी याचिका पर सत्र न्यायालय में सुनवाई के जोधपुर कोर्ट में पेश हुए. अब इस मामले में अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी.
5 अप्रैल को सुनाई गई थी सलमान को सजा
बता दें, पिछले महीने जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को काले हिरण के शिकार मामले में सजा सुनाई थी. सीजीएम देव कुमार खत्री ने 5 अप्रैल को इस मामले में सलमान को 5 साल कैद की सजा सुनाई थी, साथ ही उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था. फिर 2 दिन बाद उन्हें जमानत भी मिल गई थी, लेकिन सलमान को 2 रात जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी नंबर 106 बनकर गुजारने पड़े थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal