आईपीएल के रोमांचक मोड़ में सुपर सन्डे में आज दो शानदार मैच होने है, पहला मैच में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है, वहीं इंदौर के होलकर स्टेडियम में शानदार फॉर्म में चल रही किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान से भिड़ेगी.
आईपीएल के इस सीजन में अब तक लगभग हर मैच रोमांचक देखने को मिला है, एक और जहाँ मुंबई इंडियंस की बात करे तो इंदौर के होल्कर स्टेडियम में गुरुवार को पंजाब और मुंबई के बीच खेले गए मैच में मुंबई ने शानदार जीत दर्ज की है वहीं मुंबई अपनी इस लय को बरक़रार रखने मैदान पर उतरेगी, वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स भी पॉइंट टेबल में अपने तीसरे पायदान को बनाकर रखना चाहेगी.
दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब अपने होम ग्राउंड इंदौर में राजस्थान रॉयल को टक्कर देने उतरेगी. इस सीजन में राजस्थान का प्रदर्शन काफी लचर रहा है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब टॉप फोर में बनी हुई है. इस लिहाज से पंजाब आज जीत दर्ज कर लीग में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी. आईपीएल अपने उस दौर में पहुंच चूका है जहाँ पर सभी टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेल लिए है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal