आईपीएल के 11 वे संस्करण में दिल्ली टीम से गौतम गंभीर द्वारा कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद, अब दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है. दिल्ली के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस चोटिल होने के कारण आईपीएल 2018 से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह अब दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया गया है.
आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने चोटिल ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस की जगह आईपीएल के बाकी बचे मैचों के लिए अपनी टीम में दक्षिण अफ्रीका के ही तेज गेंदबाज जूनियर डाला को अपनी टीम में शामिल किया है. मॉरिस पीठ की चोट के कारण किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ डेयर डेविल्स के पहले घरेलू मैच में नहीं खेल पाए थे. पीठ की चोट के कारण वह बाकी सत्र से भी बाहर हो गए.
गौरतलब है कि डेयरडेविलस का आईपीएल-11 में अब तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और उसने छह में से पांच मैच गंवाए हैं. अंक तालिका में वह सबसे नीचे है. 28 साल के अफ़्रीकी डाला ने इस साल भारत के खिलाफ जोहानिसबर्ग में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था. उन्होंने अब तक अपने देश की तरफ से तीन टी-20 मैच खेले हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal