स्वामी ओम अक्सर अपने बेतुके बयान और हरकतों की वजह से चर्चा में रहते हैं । बिग बॉस सीजन 10 में कंटेस्टेंट रह चुके स्वामी ओम एक बार फिर सुर्खियों में हैं । बिग बॉस सीजन 12 को लेकर बाजार गर्म है । ऐसे में स्वामी ओम ने बड़ा ही विवादित बयान दिया है। 

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में स्वामी ओम ने कहा, ‘मैंने ही राज नायक से कहा था कि बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे को बनाएं । शो के होस्ट सलमान खान चाहते थे कि उनकी गर्लफ्रेंड हिना खान जीते।’ स्वामी ओम ने अर्शी खान को भी सलमान की गर्लफ्रेंड बताया।
उन्होंने कहा, ‘सलमान गुपचुप तरीके से हिना और अर्शी खान को पूरे सीजन सपोर्ट करते रहे ।’ जब स्वामी ओम से पूछा गया कि उन्हें कैसे पता कि सलमान हिना को डेट कर रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें अपनी तंत्र विद्या से इसका पता चला।
स्वामी ओम अक्सर बिना सिर-पैर के बयान देने पर विवादों से घिरे रहते हैं। एक बार इवेंट में कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी थी । बता दें कि बिग बॉस के घर में स्वामी ओम ने घर की महिला सदस्यों को अपशब्द कहे थे ।
इतना ही नहीं अन्य कंटेस्टेंट पर वो यूरिन फेंकते दिखे थे । इस वजह से उन्हें सलमान के गुस्से का सामना करना पड़ा था । स्वामी ओम की घटिया हरकतों के चलते सलामन खान ने उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal