इस समय भारत में 125cc स्कूटर सेगमेंट में कई अच्छे ऑप्शन आ चुके हैं। सुजुकी और होंडा इस सेगमेंट में अच्छा काम कर रहे हैं। अगर आप 110cc का स्कूटर चलाते हैं और चाहते हैं एक और नया स्कूटर लेना चाहते हैं तो आप 125cc सेगमेंट की तरफ देखिये, और अब हीरो भी अपना नया 125cc स्कूटर लाने की तैयारी में है।
जानकारों की माने तो हीरो इस साल के अंत तक अपना नया duet 125 लॉन्च कर सकता है, जिसकी अनुमानित कीमत 55,000 रुपये से शुरू हो सकती है। इसमें 125cc का इंजन मिलेगा जोकि पावर और माइलेज के हिसाब से बेहतर होगा। लेकिन कंपनी की तरफ से नए duet 125 को लेकर फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है।
इस समय हीरो का Duet 110 भी मौजूद है जिसमें 110cc का इंजन लगा है जो 8.31 bhp की पावर और 8.30Nm का टार्क देता है। Duet की टॉप स्पीड 85 kmph है और एक लीटर में यह 60-62 किलोमीटर की माइलेज निकाल देता है। लुक्स के मामले में यह सिंपल होने के साथ थोड़ा सा स्टाइलिश भी नज़र आता है। इतना ही नहीं इसमें कई अच्छे फीचर्स भी दिए गए है जो आपको पसंद आयेंगे। Duet की कीमत कीमत: 47 हजार रुपये से शुरू होती है।
125cc सेगमेंट में होंडा एक्टिवा 125, होंडा ग्रेजिया 125, और सुजुकी एक्सेस 125 काफी पसंद किये जा रहे हैं जबकि अप्रीलिया का SR 125 भी हाल ही में बाजार में आया है, ऐसे में यह देखना होगा की हीरो नए Duet 125 को किस कीमत और फीचर्स के साथ पेश करता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal