हम आपके लिए 5 ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जिन्हें इस साल यूजर्स के सामने पेश किया गया है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत 12,000 रुपये से भी कम है। तो जानते हैं इन सस्ते स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।
Nokia 3.1
फोन में 5.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, इसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 6750 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2990 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत 10,499 रुपये है।
Oppo A3s
फोन में 6.2 इंच का सुपर फुल स्क्रीन एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिवाइश ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है। Oppo A3s की कीमत 10,990 रुपये है।
Moto E5 Plus
Moto E5 Plus में 6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस LCD डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें स्नैपड्रगन 430 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 505 GPU मौजूद है। फोन में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने का काम 5000 एमएएच की बैटरी करेगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। जबकि, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन की कीमत 11,999 रुपये।
Asus Zenfone Max Pro
Asus Zenfone Max Pro में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2160×1080 पिक्सल्स है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर पर रन करता है। डिवाइस, 3/4 जीबी रैम और 32/64 जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है। फोन फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है। फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है।
Oppo Realme 1
Oppo Realme 1 में 6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन 3/4/6 जीबी रैम और 32/64/128 जीबी स्टोरेज के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6771 Helio P60 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पॉवर के लिए 3410 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 10,990 रुपये है।