120 वर्ष में अगस्त में 27 फीसद से भी अधिक बारिश, उत्तर और दक्षिण भारत में अगले 3 दिन भारी बारिश

देश में अगस्त के महीने में सामान्य से 27 फीसद अधिक बरसात हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ([आइएमडी)] के मुताबिक 120 साल में यह चौथी बार हुआ है कि अगस्त में इतनी भारी मात्रा में बारिश हुई है। आइएमडी ने अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू–कश्मीर भी शामिल हैं।

96-104 फीसद के बीच मानसूनी बारिश को सामान्य माना जाता है: आइएमडी

आइएमडी के मुताबिक एक जून से 31 अगस्त तक देश में कुल मिलाकर सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। दीर्घकालिक औसत [एलपीए] के 96-104 फीसद के बीच मानसूनी बारिश को सामान्य माना जाता है। एलपीए से आशय 1961-2020 के बीच यानी 50 साल के दौरान देशभर में हुई औसत बारिश से है, जो 88 सेंटीमीटर है। मानूसन का मौसम एक जून से 30 सितंबर माना जाता है।

अगस्त, 1926 में सबसे अधिक 33 फीसद बारिश दर्ज की गई थी

आइएमडी के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र में विज्ञानी आरके जेनामणि ने कहा कि इस साल अगस्त में सामान्य से 27 फीसद अधिक बारिश दर्ज की गई है। अगस्त के महीने में 120 साल में चौथी बार और 44 साल में सबसे अधिक बरसात है। अगस्त, 1926 में सबसे अधिक 33 फीसद बारिश दर्ज की गई थी। 1976 में अगस्त के महीने में औसत से 28.4 फीसद और 1973 में अगस्त में 27.8 फीसद बारिश हुई थी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com