हाल ही में एक अपराध का मामला रतलाम जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है. इस मामले में यहाँ के एक गांव में आदिवासी युवक बंटू पिता गल्ला भामर ने बीते रात घर में घुसकर एक पांच वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किया है और मिली खबरों के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार की रात बालिका के माता-पिता गांव में एक शादी-समारोह में शामिल होने के लिए गए थे और उस दौरान घर में वह अपने दो भाइयों के साथ सो रही थी.
उसके बाद रात के 12 बजे के आरोपित घर में घुसा और पांच वर्षीय बालिका को उठाकर खेत में ले गया. उसके बाद उसने खेत में लड़की के साथ रेप किया और अपनी हवस की प्यास बुझाई. वहीं उस समय लड़की के चिल्लाने पर आरोपी भाग गया और परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया और बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.
इस देश भक्त ने 31 की उम्र में ही शरीर पर बनवाए 600 से ज्यादा महापुरुषों-शहीदों के नाम और फोटो का टैटू
इस मामले में जिला अस्पताल में प्राथमिक उपाचर के बाद पीड़ित बच्ची को इंदौर रेफर किया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है और आरोपी से इस समय पूछताछ की जा रही है.