रानी मुखर्जी और सैफ अली खान एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार है. बहुत जल्द ये जोड़ी ‘बंटी और बबली 2’ में दिखाई देने वाली है. यश राज फिल्म्स की आने वाली फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ का ऐलान हो चुका है. इस फिल्म के जरिए सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी 11 साल बाद परदे पर वापसी करने वाली है.

सैफ अली खान से पहले इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन को अप्रोच किया गया था हालांकि कुछ दूसरे वर्क कमिटमेंट के चलते अभिषेक बच्चन को इस फिल्म के लिए ना कहना पड़ा जिसके बाद रानी के साथ सैफ की जोड़ी को फाइनल कर दिया गया है.
सैफऔर रानी की जोड़ी इससे पहले ‘हम तुम’, ‘ता रा रम पम’ और ‘थोड़ी प्यार थोड़ा मैजिक’ जैसी हिट फिल्मों में दिखाई दे चुकी है. इस ऑन स्क्रीन जोड़ी का काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. बात करें बंटी और बब्ली 2 की तो इस फिल्म में रानी और सैफ के साख सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी भी लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं.
बता दें कि ये फिल्म रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बंटी और बब्ली’ का सीक्वल है. सैफ ने कहा, “बंटी और बबली 2′ आज के टाइम पर सेट है. एक अलग तरह का सीक्वल है. इसकी शानदार स्क्रिप्ट ने प्रभावित किया था. यह पूरे परिवार के लिए एक साथ बैठकर एंजॉय करने वाली एक मनोरंजक फिल्म है. यही कारण है कि मुझे यह पसंद आई और मैं इससे जुड़ गया. मुझे फिल्म में पुराने और नए बंटी-बबली के बीच के इंटररिलेशन से प्यार है. यह रिफ्रेशिंग, एक्साइटिंग और बेहद एंगेजिंग है. वैसे भी रानी के साथ काम करना काफी मजेदार रहा है. मुझे फिर से उसी रचनात्मक सहयोग का इंतजार है.”
रानी मुखर्जी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “असल बंटी और बबली को दर्शकों से जबरदस्त प्यार और सराहना मिली थी. उनका प्यार ही है, जिसने यशराज फिल्म्स को सीक्वल बनाने का निर्णय लेने को प्रेरित किया है. ‘बंटी और बबली 2’ में भी रियल जोड़ी के तौर पर अपनी भूमिकाओं को निभाने के लिए अभिषेक और मुझसे संपर्क किया गया, लेकिन दुर्भाग्य से बातें बन नहीं पाईं. बहरहाल, एक टीम के रूप में हम सैफ का स्वागत करते हैं और हमें काफी खुशी है. मेरे पास उनके साथ काम करने की सुखद यादें हैं और ‘बंटी और बबली 2’ में उनके साथ कुछ नया करने की उम्मीद कर रही हूं.”
आपको बता दें कि आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस सीक्वल की शूटिंग शुरू हो चुकी है. वरुण शर्मा इसे डायरेक्ट कर रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal