स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल फ्रेंच ओपन खिताब से महज एक कदम दूर हैं. साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के सिंगल्स फाइनल में रविवार को उनका सामना स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका से होगा. खिताबी जीत के साथ ही वह 10वीं बार फ्रेंच ओपन टाइटल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं.
14 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल पर कब्जा कर चुके 31 साल के नडाल पूर्व अमेरिकी दिग्गज पीट सैम्प्रास के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. जबकि इस साल फ्रेंच ओपन नहीं खेल रहे स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर 18 ग्रैंड स्लैम टाइटल के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं.
नडाल ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराकर फाइनल का टिकट कटाया. नडाल को अपना मुकाबला जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. उन्होंने दो घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले में थीम को 6-3, 6-4, 6-0 से मात दी. वावरिंका सर्वोच्च वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर फाइनल में पहुंचे हैं. वावरिंका ने पांच सेट तक चले मैराथन मुकाबले में मरे को 6-7 (6-8), 6-3, 5-7, 7-6 (7-3), 6-1 से मात दी. दोनों खिलाड़ियों के बीच चार घंटे तक कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई.