108MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Honor का ये नया फोन, 5,230mAh की है बैटरी

Honor ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor 400 Lite चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया है। चीनी टेक ब्रांड का यह नया नंबर सीरीज स्मार्टफोन पिछले साल के Honor 200 Lite 5G का सक्सेसर है, क्योंकि मौजूदा Honor 300 सीरीज में Lite वर्जन शामिल नहीं है। Honor 400 Lite में 6.7-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है और ये MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर पर चलता है। स्मार्टफोन के दूसरे मेजर फीचर्स में 108-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट, 5,230mAh की बैटरी और IP65-रेटेड बिल्ड शामिल हैं।

Honor 400 Lite की कीमत

Honor 400 Lite की कीमत हंगरी में बेस 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए FT 1,09,999 (लगभग 25,000 रुपये) रखी गई है। 12GB RAM वेरिएंट की कीमत की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। ये फोन Marrs Green, Velvet Black और Velvet Grey कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Honor 400 Lite के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Honor 400 Lite एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड MagicOS 9.0 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच का फुल-HD+ (1,080×2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। डिस्प्ले में 3840Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग का दावा किया गया है। ये ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7025-Ultra चिपसेट पर चलता है और 8GB और 12GB RAM ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Honor 400 Lite में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.75 अपर्चर के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए Honor 400 Lite में 5GNR, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.3, GPS, AGPS, GLONASS, BeiDou, Galileo, OTG और USB Type-C जैसे ऑप्शन्स हैं। इसमें मौजूद सेंसर्स में एम्बिएंट लाइट सेंसर, कम्पास, ग्रैविटी सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन को IP65 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस मिला है, साथ ही SGS फाइव-स्टार ड्रॉप रेसिस्टेंस रेटिंग भी दी गई है। ऑथेंटिकेशन के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।

Honor ने इस फोन में कई AI-पावर्ड फीचर्स जैसे AI Erase, AI Painting, AI Translate आदि मौजूद हैं। इसमें एक AI कैमरा बटन भी है, जो यूजर्स को एक हाथ से फोटो और वीडियो कैप्चर करने की सुविधा देता है। Honor 400 Lite में 5,230mAh की बैटरी है, जो 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डायमेंशन्स की बात करें तो यह 161×74.55×7.29mm का है और वजन 171 ग्राम है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com