वैसे तो आजकल मार्केट में कम कीमत में कई सारे 4जी स्मार्टफोन मिल रहे हैं लेकिन बाजार में इतने फोन आ गए हैं कि आम यूजर पूरी तरह से परेशान हो गया है कि कौन-सा फोन लें और कौन-सा ना लें। आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए आज हम लेकर 6 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन की लिस्ट जो आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं।
Xiaomi Redmi Note 4
वैसे तो 10 हजार रुपये के रेंज में शाओमी के कई स्मार्टफोन हैं लेकिन रेडमी उनमें खास है। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें डुअल माइक्रो+नैनो सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0, 5.5 इंच की डिस्प्ले, साथ में 2.5डी कर्व्ड ग्लास, स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, डुअल टोन एलईडी फ्लैश लाइट, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई और 4100mAh की बैटरी है। फोन 2GB/3GB/4GB रैम और 16GB/32GB/64GB स्टोरेज के वेरियंट में है। फोन की कीमत क्रमशः 8,999 रुपये, 9,999 रुपये और 102,999 रुपये है।
Lenovo K8 Plus
लेनोवो के8 प्लस में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। फोन में 3GB रैम, 32GB स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में मीडियाटेक का MTK हीलियो P25 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड नूगट 7.1.1, फिंगरप्रिंट सेंसर, इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 13MP और दूसरा 5MP का है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसके साथ फ्लैश भी मिलेगा। फोन में 4000mAh की बैटरी है। फोन की कीमत 9,999 रुपये हो गई है।
Smartron t.phone P
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड नूगट 7.1.1, फुल मेटल बॉडी, 5.2 इंच की आईपीएस एचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला फ्रंट कैमरा है। फ्रंट कैमरे के साथ ही एलईडी फ्लैश लाइट है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है और इसकी कीमत 7,999 रुपये है।
Samsung Galaxy J2 (2017)
फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड नूगट 7.0, 5 इंच की क्वॉडएडी डिस्प्ले, 1.4GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1.5GB जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर और फ्रंट दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। 2600mAh की बैटरी है। इसकी कीमत 7,390 रुपये है।
Motorola Moto E4 Plus
इस फोन में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x720 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक एमटी 6737 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। फोन एंड्रॉयड नूगट 7.1.1 पर चलेगा। इसके अलावा फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन की कीमत 9,999 रुपये है।
Tenor E
इस फोन की कीमत 5,999 रुपये है। इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 4G VoLTE, 2GB रैम, 16GB स्टोरेज, एंड्रॉयड नूगट 7.1.2, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5MP का फ्रंट कैमरा, 4000mAh की बैटरी है। वहीं इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है।