100 फीट ऊंची निर्माणाधीन टंकी पर चढ़कर महिला ने किया भारी हंगामा

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बागवाला थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में अपने पति की मजदूरी का भुगतान ना होने से नाराज एक महिला मजदूर ने फिल्म ‘शोले’ की तर्ज पर आत्महत्या का प्रयास करते हुए 100 फीट ऊंची निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। हालांकि बाद में मजदूरी का भुगतान ठेकेदार द्वारा किए जाने के बाद मामला शांत हो गया।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
बागवाला थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश दीक्षित ने बताया कि मजदूरी का बकाया भुगतान भी कर दिया गया है जिसके बाद महिला अपने घर लौट गई। सूत्रों ने बताया कि मजदूरी देने में ठेकेदार की बार-बार की आनाकानी से परेशान होकर एक मजदूर की पत्नी रेखा ने 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर जान देने की धमकी दी। सूत्रों के मुताबिक महिला को 100 फीट उंची टंकी पर देख ग्रामीणों और प्रधान ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन रेखा नीचे कूदने पर आमादा थी। आक्रोशित महिला को काफी समझाने बुझाने के बाद प्रधान और ग्रामीणों ने ठेकेदार को मौके पर बुलाया। ठेकेदार ने महिला के पति रामरतन को उनकी बकाया मजदूरी 35 हजार रुपये का भुगतान किया। इसके बाद काफी समझाने-बुझाने पर रेखा नीचे उतरी।

100 फीट ऊंची निर्माणाधीन टंकी पर चढ़कर महिला ने किया भारी हंगामा
कुदनपुर गांव के एक मजदूर की पत्नी रेखा ने बताया कि उसके पति रामरतन मानिकपुर में बन रही पानी की टंकी पर मजदूरी करते हैं लेकिन ठेकेदार पिछले कई महीनों से मजदूरी का भुगतान नहीं कर रहा था। रेखा के अनुसार मजदूरी न मिलने के कारण उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है तथा भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। रेखा ने कहा कि मजदूरी न मिलने के कारण हम लोग होली का त्योहार भी सही तरीके से नहीं मना सके, इसलिए मुझे यह कदम उठाना पड़ा।

1975 में रिलीज हुई ‘शोले’ फिल्म के इस सीन को अक्सर कोई ना कोई दोहराता रहता
बताया जा रहा है कि अगस्त, 1975 में रिलीज हुई ‘शोले’ फिल्म के एक सीन को अक्सर कोई ना कोई दोहराता रहता है। यह दृश्य फ़िल्म में वीरू की भूमिका निभाने वाले मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने का है। धर्मेंद्र ने रामगढ़ में पानी की टंकी पर चढ़कर फिल्म की नायिका बसंती (हेमामालिनी) का नाम लेते हुए वीरु के किरदार में शराब पीकर धमाल कर दिया था। इस दृश्य में वह मौसी से बसंती के बारे में बोलते हैं और कहते हैं कि मैं पानी की टंकी से कूदकर जान दे दूंगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com