शिवपुरी। यहां जोरदार बारिश के चलते माधव राष्ट्रीय उद्यान स्थित चांद पाठा का जलस्तर बढ़ गया, जिससे मगरमच्छ रहवासी क्षेत्रों में आ गए। वे पूरी रात सड़कों पर घूमते रहे। शहर के सबसे व्यस्तम माने जाने वाले कोर्ट रोड पर सब्जी मंडी के सामने मंगलवार की अल सुबह रात एक मगर सरेआम घूमता हुआ दिखाई दिया। यह मगर शहर में गश्त कर रहीं एफआरबी के स्टाफ को दिखाई दिया। जिसे देखकर डायल 100 के कर्मचारी भी भोंचक्के रह गए।
शिवपुरी में बारिश के दौरान दिखा ये खूंखार मगरमच्छ
मंगलवार की सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर शहर के कोर्ट रोड पर कोतवाली पुलिस के साथ डायल 100 गश्त कर रहीं थीं। इसी दौरान कोर्ट रोड पर एक विशालकाय मगर जिसकी लंबाई लगभग 10 फिट थीं पसरा हुआ था, जिसे देखकर पहले तो डायल 100 का स्टाफ डर गया।
डायल 100 के स्टाफ ने उक्त मगर की सूचना फॉरेस्ट को दी, लेकिन दो घंटे बाद तक भी फॉरेस्ट की टीम नहीं आई। तब तक मगर सब्जी मंडी के पीछे स्थित नाले में समा गया। बारिश के कारण नाले में पानी होने से मगर फॉरेस्ट के हाथ नहीं लग सका। डायल 100 के स्टाफ ने जैसे-तैसे मगरमच्छ को वहां से भगा दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
