10 हजार रुपये की रेंज में आने वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन

किफायती सेगमेंट में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और बजट 10 हजार रुपये से भी कम है तो यहां कुछ ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं जो कम कीमत में आपके लिए सही ऑप्शन साबित हो सकते हैं। इन फोन्स में पावर के लिए फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी और मिड रेंज चिपसेट दिया जाता है।

नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग है और बजट भी 10,000 रुपये के आसपास है। लेकिन समझ नहीं आ रहा है किसे खरीदा जाए तो हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्टफोन लेकर आए हैं, जो कम दाम में आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।

इनमें पावर के लिए बड़ी बैटरी दी जाती है। परफॉर्मेंस के लिहाज से भी इनमें ज्यादा निराशा हाथ नहीं लगती है। लिस्ट में पोको, रेडमी और लावा सहित कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल हैं।

POCO M6 Pro 5G
यह स्मार्टफोन 10,000 रुपये के बजट में सही विकल्प है। नॉर्मल टास्किंग के लिहाज से इसमें स्नैपड्रेगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन बिक्री के लिए कंपनी की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट पर मौजूद है।

चिपसेट- Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर

डिस्प्ले- 6.79 फुल HD+ डिस्प्ले

वेरिएंट- 4GB+64GB, 4GB+128GB, 6GB+128GB

कैमरा- 50MP + 2MP बैक और 8MP फ्रंट

बैटरी- 5000 mAh

Redmi 13C 5G
हाल ही लॉन्च हुए रेडमी के इस स्मार्टफोन को इसी कीमत के आसपास खरीदा जा सकता है। फोन तीन कलर ऑप्शन और तीन वेरिएंट में पेश किया जाता है। इसमें क्वालकॉम के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

डिस्प्ले- 6.79-इंच FHD+ LCD

प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट

कैमरा- 108MP मुख्य सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा, सेल्फी- 13MP

बैटरी और चार्जिंग- 5,030mAh, 33W

Lava O2
Lava O2 स्मार्टफोन को 7999 रुपये में लॉन्च किया गया था। है। फोन सिंगल वेरिएंट में आता है। इस डिवाइस को अमेजन और लावा ई-स्टोर से लिया जा सकता है। इसमें तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

प्रोसेसर- ऑक्टाकोर UNISOC T616

डिस्प्ले- 6.5-इंच HD+, 90hz रिफ्रेश रेट

बैटरी- 5,000mAh, 18w

ओएस- एंड्रॉइड 14

Nokia G42 5G
नोकिया के इस स्मार्टफोन की कीमत भी किफायती है। इसे बजट रेंज में नॉर्मल टास्किंग के लिहाज से खरीदा जा सकता है। इसमें 6.56 इंच 90 हर्टज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट है।

डिस्प्ले- 6.56-इंच HD+, रिफ्रेश रेट 90Hz

प्रोसेसर- ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट

कैमरा- 50MP+2MP+2MP, सेल्फी- 8MP

बैटरी- 5000, 20w

Lava Blaze 5G
9 हजार रुपये की रेंज में आने वाले इस स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में पावर के लिए 5000 mAh की बैटरी मिलती है।

डिस्प्ले- 6.5 इंच एचडी

बैटरी- 5,000 mAh

प्रोसेसर- मीडियाटेक डाइमेंशन 700

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com