मई के आखिर में सरकारी और निजी क्षेत्र के करीब 10 लाख बैंक कर्मचारी हड़ताल कर सकते हैं। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉई एसोसिएशन (एआईबीईए) के प्रमुख ने कहा कि अगर सरकार, इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) को बेहतर प्रस्ताव देने के लिए नहीं कहती है,तो यह हड़ताल हो सकती है।
वेज रिवीजन को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू)- जो कि बैंक यूनियन की अंब्रेला बॉडी है और आईबीआई जो कि तमाम बैंकों का प्रतिनिधित्व कर रहा है के बीच शनिवार को हुई बैठक बेनतीजा रही थी। वेंकटचलम ने कहा आईबीए ने 31 मार्च, 2017 से टोटल वेज बिल में कुल मजदूरी बिल पर 2 फीसद की वृद्धि की पेशकश की थी।
10वें बाईपार्टाइट वेज सेटलमेंट जिसे 1 नवंबर 2012 से प्रभावी कर दिया दिया गया था पर आईबीए ने टोटल वेज बिल में 15 फीसद की बढ़ोतरी की थी। वेंकेटचलम ने कहा कि यूनियन ने 2 फीसद की वेतन बढ़ोतरी की पेशकश को खारिज कर दिया है