कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 19 नवंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथ है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं…
पे-स्केल और योग्यता….
इन पदों की पे-स्केल उनके कार्य और ग्रेड के आधार पर उम्मीदवारों को पे-स्केल दी जाएगी. इसमें 35400 से 151100 रुपये के बीच पे-स्केल तय की जाएगी. वहीं उम्मीदवारों की योग्यता भी हर पद के अनुसार ही तय की जाएगी.
पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन…
उम्मीदवारों का चयन पेपर-1 और पेपर-2 के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन फीस…
आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. वहीं एससी-एसटी और महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी. इच्छुक उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ई चालान के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं.
आवेदन करने की आखिरी तारीख-19 नवंबर 2018
नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा…
इस भर्ती में 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और यह तारीख 1 जनवरी 2019 के आधार पर तय की जाएगी.