भारत में कोरोना वायरस का कहर जाहिर है। देश में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि प्रतिदिन नए मामलों की संख्या में उतार-चढाव देखने को मिल रहा है लेकिन अच्छी बात यह है कि रिकवरी रेट में तेजी से इजाफा हो रहा है।
बीते 24 घंटे में संक्रमण के 81 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जबकि इससे एक दिन पहले 86 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 81,484 नए मामले सामने आए हैं जबिक इस दौरान 1,095 संक्रमितों की मृत्यु हो गई।
देश में 63 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
ताजा मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 63 लाख के पार पहुंच गई है। मंत्रालय की नई रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक कुल 63,94,069 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 53,52,078 लोग संक्रमण से ठीक हो गए हैं। इसके अलावा 99,773 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल मामलों में से फिलहाल 9,42,217 एक्टिव केस हैं।