अंक 1: पुराने संपर्कों से मुलाकात आज का दिन खुशनुमा बना सकती है। इसका लाभ उठाएं और अपने बचे हुए काम भी तेज़ी से निबटाएं। 
अंक 2: आर्थिक निर्णय से बचाव अपेक्षित है। किसी भी प्रकार के धन के लेन-देन से आज दूर रहें, पैसा फंस सकता है।
अंक 3: किसी अजनबी से मुलाकात सम्भव, जो भविष्य में आपके लिए लाभप्रद साबित होने वाला है। पेट की समस्या दिन के दुसरे भाग में परेशान कर सकती है।
अंक 4: प्रारंभिक तनाव के बाद दिनभर की दिनचर्या सामान्य होती चली जाएगी। शाम होते-होते दोस्तों के साथ हुए मतभेद भी मिट जाएंगे।
अंक 5: दिन के दुसरे भाग में एक अज्ञात खुशी की अनुभूति प्राप्त होगी। यह अनुभूति आपको आपके कार्यक्षेत्र में कुछ बेहतर कर गुजरने के लिए प्रेरित करेगी।
अंक 6: किसी पुराने परिचित से मुलाकात हो सकती है, सारा दिन खुशनुमा बन जाएगा। घर में किसी मांगलिक कृत्य प्रारंभ होने के आसार बनते नज़र आएंगे।
अंक 7: मन और वाणी दोनों पर नियंत्रण रखें, अन्यथा किसी पुराने रिश्तों में इसकी वजह से खटास आ सकती है। दोपहर तक का समय अनुकूल।
अंक 8: पूरे दिन ऊर्जावान महसूस करेंगे और अपने सभी कार्यों को अंजाम तक पहुंचाएंगे। अपने कार्यक्षेत्र से जुडी सभी समस्याएं दूर होती नज़र आएंगी।
अंक 9: क्रोध की अधिकता आपके आसपास के लोगों को आपका विरोधी बना सकता है, जिसका खामियाजा आपको आपके कार्यक्षेत्र में चुकानी पड़ सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal