हनी सिंह जिन्हें यो यो हनी सिंह भी कहा जाता है जो एक वक्त में तो बॉलीवुड के नम्बर वन सिंगर के तौर पर जाने जा चुके है और उनकी पब्लिक पर पकड़ आज भी बड़ी ही मजबूत है लेकिन अब तो उन्हें काफी ज्यादा कम्पीटीशन मिलने लगा है और बीच में तबीयत खराब होने के चलते हनी सिंह ने अपने करियर को यूँ ही छोड़ सा दिया था ये बात अधिकतर लोग जानते ही अहि लेकिन आज हम बात हनी सिंह की नही बल्कि उनकी पत्नी की कर रहे है जिन्हें उन्होंने पिछले कई सालो तक तो दुनिया से छुपाकर के ही रखा लेकिन आखिर में वो उन्हें सबके सामने लेकर के आये है।
अब उन्होंने इतने वक्त तक दुनिया के सामने खुदको सिंगल क्यों रखा? ये तो नही मालूम लेकिन अब उनकी पत्नी यानि शालिनी सिंह को सभी जानते है और वो हनी सिंह के साथ खड़े होने में उनसे बिलकुल भी कही से भी कम तो नजर नही आती है ये बात साफ़ है।
शालिनी सिंह से उनकी शादी सन 2011 में ही हो गयी थी लेकिन उन्होंने उनके बारे में किसी को भी नही बताया वही शालिनी से जुडी कोई ज्यादा तस्वीरे या फिर डिटेल्स भी इन्टरनेट पर मौजूद नही है।
जिससे लगता है कि शालिनी सिंह हाउसवाइफ है हालाँकि उनके ग्लैमर में कोई कमी नही है और वो पूरी तरह से पंजाबी पटोला ही नजर आती है।
शायद इसी वजह से उन्हें हनी सिंह ने छुपा रखा था कि कही उन्हें किसी की नजर ना लग जाए लेकिन वक्त के साथ सभी सामने आ ही जाते है उनकी शादी की भी कई फोटोज है जो अक्सर सामने आती रही है और अब हनी सिंह फिर से इंडस्ट्री में वापसी करने के लिए जोर लगा रहे है ताकि बड़े ही शानदार तरीके से वो वापसी कर पाए और वो इसमें डटे हुए दिख भी रहे है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal