प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी एनडीए की सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट शुक्रवार को संसद में पेश किया जा रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश किया गया और फ़िलहाल संसद में उनकी बजट स्पीच जारी है. इस बार बजट पेश करने को लेकर चली आ रही पुरानी परंपरा से इतर बजट की कॉपी ब्रीफकेस के बजाय लाल रंग के बैग में रखी गई थी. जबकि बजट को इस बार ‘बही खाता’ कहकर बुलाया गया है.
मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम द्वारा इसे लेकर कहा गया है कि यह हमारी भारतीय परंपरा में है. लाल रंग के बैग में रखी बजट की कॉपी पश्चिमी विचारधारा से हमारी मुक्ति को भी दर्शाने का काम करती है. बता दें कि इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा मंत्रालय के बाहर निकलकर मीडिया को बजट की कॉपी रखा बैग दिखाया गया था. अब तक बजट भाषण में निर्मला सीतारमण कई प्रमुख बातें कह चुकी है.
LIVE अपडेट : अब तक की कुछ प्रमुख बातें…
– 7 करोड़ घरों को बिजली देने का लक्ष्य, 2022 तक गांव के हर परिवार को बिजली
– 2022 तक गांव गांव तक बिजली पहुंचाएंगे, 2021 तक 1.95 करोड़ घर देने की योजना
– 3 करोड़ दुकानदारों को पेंशन देने का लक्ष्य, 59 मिनट में 1 करोड़ तक के लोन की मंजूरीः वित्त मंत्री
– MSME के लिए के लिए 350 करोड़ रुपये का आवंटनः वित्त मंत्री
बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत विदेशी निवेेश होगाः वित्त मंत्री
– बिजली टैरिफ में सुधार की योजना, वन नेशन वन ग्रिड योजना पर पर कामः वित्त मंत्री
– छोटो और लघु उद्योगों के लिए ऑनलाइन पोर्टल, बिजली टैरिफ में सुधार की योजनाः वित्त मंत्री
– रेलवे में पीपीपी मॉडल पर जोर, बुनियादी ढांचे को ठीक करने के लिए 50 हजार करोड़ः वित्त मंत्री
– एक आदर्श किराया कानून बनाया जाएगा, रेलवे में निजी भागीदारी बढ़ाने पर जोर
– देश के अंदर जलमार्गों पर विकास करना जरूरी है, गंगा नदी पर परिवहन बढ़ाने की कोशिशः वित्त मंत्री
– हमारा उद्देश्य देश के लिए मजबूत नागरिक बनाना हैः वित्त मंत्री
– देश में 210 मेट्रो रूट पर परिचालन शुरू, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रहे हैंः वित्त मंत्री
– देश में लाइसेंस राज के दिन खत्म हो गए है, मेक इन इंडिया से कारोबार बढ़ रहा हैः वित्त मंत्री
– लोगों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने पर जोर देंगेः वित्त मंत्री
– बिजनेस कॉरिडॉर से आम आदमी को फायदा मिला है, 2.73 ट्रिलियन डॉलर तक अर्थव्यवस्था पहुंची हैः वित्त मंत्री
– विदेशी निवेश के लिए देश में बेहतर माहौल है, मुद्रा लोन के जरिए लोगों की जिंदगी बदली हैः वित्त मंत्री
– खाद्य सुरक्षा पर और दोगुना खर्च किया जाएगाः वित्त मंत्री
– प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर लक्ष्य को पूरा करेंगे, हमने अपनी योजनाओं पर अमल किया हैः वित्त मंत्री
– यकीन से ही रास्ता निकलता है, देश का हर व्यक्ति बदलाव महसूस कर रहा हैः वित्त मंत्री
– सरकारी प्रक्रिया को और सरल बनाएंगे- वित्त मंत्री