ह्युंडे ग्लोबल ने भारत में मारुति सुजुकी की कारों से मिल रही कड़ी टक्कर से मुकाबले के लिए एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की योजना बनाई है। Kona (कोना) नाम की इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को मारुति विटारा ब्रेजा तथा फोर्ड इकोस्पोर्ट से मुकाबले के लिए बाजार में उतारा जा सकता है।
कोना एक पर्यटक स्थल का नाम है, जो हवाई में है। माना जा रहा है कि इस साल जून में होने वाले न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो तथा सितंबर में फ्रेंकफर्ट में आयोजित होने वाले मोटर शो में इस एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है।
कोना की खासियत
कोना को i20 के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। ऑटो एक्पर्टस का मानना है कि इस कार को टुसॉन तथा सैंता-फे से भी ज्यादा एग्रेसिव तरीके से बाजार में लॉन्च किया जाएगा। ह्युंडे की क्रेटा भी बाजार पर अच्छी पकड़ बना चुकी है।
अगर इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां कोना का मुकाबला निसान की ज्यूक से होगा। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस कार को सबसे पहले यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इसे ऑस्ट्रेलिया और फिर भारत में लॉन्च किया जाएगा।
भारत में कोना को 1.4-लीटर के डीजल इंजन तथा 1.6 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal