हाल ही में एक शोध में खुलासा हुआ है कि स्मोकरस को चाय से परहेज रखना चाहिए। अगर आप स्मोक करते वक्त गर्मा-गर्म चाय लेते हैं तो इस से आपको ऐसोफैगल कैंसर के होने का पांच गुना तक खतरा बढ़ सकता है। क्योंकि चाय हमारे शरीर में ऐसोफैगस टिशू को खराब करती है। ऐसे में चाय और स्मोक साथ करने से आपके अंदर ऐसोफैगल कैंसर का खतरा बढ़ता है।
रिसर्च में बताया है कि स्मोक और अल्कोहल को तो पहले से ही ऐसोफैगल कैंसर के साथ जोड़ा गया है। ऐसे में चाय और स्मोक साथ करने से आपके शरीर में कई अंदरूनी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। सिगरेट के साथ न सिर्फ चाय बल्कि गर्म खाद्य पदार्थ और ड्रिंक्स का सेवन करने से भी बचें।