7 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के 11वें संस्करण का सीधी प्रसारण दर्शक स्टार इंडिया स्पोर्ट पर देख सकेंगे। स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को आईपीएल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) घरेलू क्रिकेट के प्रसारण अधिकार हासिल करने में कामयाब रहा। स्टार इंडिया को 2018-19 सत्र के लिए घरेलू क्रिकेट के प्रसारण अधिकार मिले हैं। बीसीसीआई ने आईपीएल-2018 और घरेलू क्रिकेट 2018-19 सत्र के सभी मैचों के प्रसारण हेतु रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) के लिए आमंत्रण भेजे थे। जिसे स्टार इंडिया ने हासिल किए। 
बीसीसीआई के इस आरएफपी के तहत चैनल आईपीएल के इस साल के प्रसारण और घरेलू क्रिकेट के 2018-19 सत्र को अपने यहां प्रसारित कर सकते हैं। बीसीसीआई के पास आईपीएल के अगले सीजन और घरेलू क्रिकेट के अगले सीजन के प्रसारण अधिकार के अनुबंध को बढ़ाने का अधिकार है। इसके अलावा, इस समझौते के तहत आईपीएल के प्रसारण अधिकार को 2020 सीजन तक बढ़ाने का अधिकार भी बीसीसीआई के पास है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal