सांसद डा. सत्यपाल सिंह की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत के लिए शूटिग रेंज मंजूर कर दी है। सांसद प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य ठाकुर प्रदीप सिंह ने बताया कि गत दिवस दिल्ली स्थित यूपी सदन में सांसद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शूटिग रेंज की मांग की।
मुख्यमंत्री ने बागपत के खिलाड़ियों के हौसलों को मजबूत करने को शूटिग रेंज निर्माण कराने का आदेश अधिकारियों को दिया है। अब जल्द बागपत में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिग रेंज बनने पर युवाओं को निशानेबाजी में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
गौरतलब है कि चंद रोज पूर्व ही बागपत से भाजपा सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने सीएम को पत्र भेजकर मांग की थी कि मेरठ में जमीन नहीं मिलने से वहां बनने वाली शूटिग रेंज का निर्माण बागपत के बावली गांव में कराया जाए।
दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे-709बी किनारे बसे बावली गांव में पांच एकड़ जमीन उपलब्ध है। बावली में शूटिग रेंज बनवाने के लिए तर्क दिया कि देश के 50 फीसद शूटिग के खिलाड़ी केवल बागपत में रहते हैं, लेकिन बागपत में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोई शूटिग रेंज नहीं है।