आप सभी जानते ही होली आने में कुछ ही समय बचा हुआ है। ऐसे में इस साल होली 10 मार्च को है। वहीं होली का पर्व मनाने के लिए हर कोई बेताब है। अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं राशियों के अनुसार कौन सा रंग आपके लिए लाभदायक होगा। जी दरअसल राशि के ग्रहस्वामी के अनुसार रंगों का इस्तेमाल किया जाए तो जीवन में सुख-सौभाग्य और सफलता में अभिवृद्धि बनी रहती है। तो आइए जानते हैं कौन सा रंग है आपके लिए उचित।

ज्योतिषों के अनुसार जिनकी जन्मतिथि किसी भी माह की 1, 10, 10 व 28 हो, उनके लिए लाल, गुलाबी, केसरिया रंग अच्छा होता है।
इसी के साथ 2, 11, 20 व 29 वालों के लिए सफेद व क्रीम रंग शानदार होता है।
कहा जाता है 3, 12, 21 व 30 के लिए सभी प्रकार के पीला व सुनहरा पीला रंग अच्छा होता है।
कहते हैं 4, 13, 22 व 31 के लिए सभी प्रकार के चमकीले, चटकीले मिले-जुले व साथ ही हल्का स्लेटी रंग से होली खेलना शुभ माना आजाता है।
मान्यता है कि 5, 14 व 23 के लिए हरा, धानी व फिरोजी रंग शुभ माना जाता है।
कहते हैं 6, 15 व 24 के लिए सफेद व चमकीला सफेद अथवा आसमानी नीला रंग होली खेलने के लिए शुभ होता है। कहा जाता है 7, 16 व 25 के लिए चमकीला, स्टेली व ग्रे रंग शुभ होता है।
कहते हैं 8, 17 व 26 के लिए काला, ग्रे नीला रंग महत्वपूर्ण माना जाता है। कहते हैं 9, 18 व 27 के लिए लाल, गुलाबी व नारंगी रंग लाभ पहुंचाने वाले माने जाते हैं। अगर ज्योतिष की माने तो निश्चित रंगों का प्रयोग करके व्यक्ति अपने आपको और अधिक ऊर्जावान तथा भाग्यशाली बना सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal