होली त्योहार शांति व सौहार्द पूर्ण मनाने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस बल के पैदल गश्त के साथ ही सोशल मीडिया पर भी प्रशासन का पहरा है।

बधाई संदेश भेजने में अभद्र व भड़काऊ संदेश भेजने वालों को जेल की हवा खानी पड़ेगी। जिले में धारा 144 लागू है। जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि सोशल मीडिया पर संदेश भेजने में पूरी संवेदनशीलता बरतें।
ऐसा संदेश न भेजे। जिससे सांप्रदायिक सौहार्द को खतरा पहुंचे। आपसी सौहार्द को कायम रखते हुए त्योहार मनाएं। किसी के भावना को ठेस पहुंचाने वाली भाषा का प्रयोग कदापि न करें। सभा थानाध्यक्षों को नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal