प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर मोदी के चाहने वालों की बर्थडे विशेष छाई हुई हैं. ऐसे में बॉलीवुड के स्टार्स भी प्रधानमंत्री के प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं और उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. काफी समय से सोशल मीडिया से गायब चल रहे बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

करण जौहर ने ट्वीट किया, ‘हैप्पी बर्थडे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आपके साथ फिल्मों को लेकर मेरे प्यार और सिनेमा के ग्लोबल फुटप्रिंट पर असर के बारे में बातचीत करने का मौका मिला. आपकी दयालु अंदाज, नम्रता और समझदारी बहुत तरह से हमारे लिए गाइडिंग लाइट बनी है. आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं.’
इस ट्वीट के कमेंट सेक्शन को करण जौहर ने बंद किया हुआ है. लेकिन कई लोग इसे री-ट्वीट कर रहे हैं और लाइक भी कर रहे हैं. बता दें कि करण जौहर पिछले काफी समय से ट्रोल हो रहे हैं और इसीलिए वे अब कमेंट सेक्शन को ऑफ करके ही सोशल मीडिया पर पोस्टिंग करते है. इससे पहले उन्होंने 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देशभर के फैन्स को दी थी.
नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बात करें तो फैन्स की विशेज का तांता उनके लिए लगा हुआ है. वहीं बॉलीवुड स्टार्स जैसे लता मंगेशकर, एकता कपूर, कंगना रनौत संग अन्य ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. एक्टर अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कह रही हैं- मोदी साहब जुग जुग जियो.
पॉपुलर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनाइक ने भी प्रधानमंत्री मोदी का सैंड आर्ट बनाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. करण जौहर की बात करें तो वे सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर विवादों में चल रहे हैं. सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन्स उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. इसी के चलते करण जौहर ने सोशल मीडिया से दूर बनाई हुई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal