हैकर की जद में आपका स्‍मार्ट फोन और PC! सोमवार व बुधवार को बरतें विशेष सावधानी

क्‍या आप भी अपने आने वाले हर ईमेल या फोन पर आने वाले संदेश पर क्लिक कर देते हैं, तो सतर्क हो जाइए। अमेरिका साइबर सुरक्षा फर्म ‘फायर आई’ के एक ताजा सर्वे से यह खुलासा हुआ है कि दुनियाभर में भेजे जाने वाले हर सौ में से एक ईमेल डाटा चोरी के इरादे से तैयार किया जाता है। खास बात यह है‍ कि डाटा चोरी में सक्षम वायरस से लैस ईमेल सबसे ज्‍यादा सोमवार और बुधवार को भेजे जाते हैं। आइए जानते हैं साइबर चोरी का ये नया खेल। इसके साथ ही हैकर के झांसे से बचने के लिए आप क्‍या बरते सावधनी और कैसे पकड़े हैकर को।

हर सौ में एक ईमेल डाटा चाेरी के इरादे से तैयार

इस सर्वे में चौंकाने वाली बात सामने आई है। शोधकर्ताओं का दावा है‍ कि दुनियाभर में भेजे जाने वाले हर सौ में से एक ईमेल को डाटा चोरी के इरादे से तैयार किया जाता है। इसके माध्‍यम से हैकर यूजर्स से निजी जानकारियां हासिल करने की कोशिश करते हैं। इसके अलावा हैकर आपके कंप्‍यूटर में ऐसे वायरस भेजते हैं जो आपके बैंक अकाउंट और ईमेल से जुड़ा संवेदनशील डाटा चुराने में सक्षम होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com