गर्मियों के मौसम में अगर आपके घर में कोई मेहमान आ जाए तो आप उसके सामने कुछ ठंडा और टेस्टी सर्व करना चाहते हैं. कोल्डड्रिंक्स हमारी सेहत के लिए बहुत हानिकारक होती हैं. इसलिए अपने मेहमानों के सामने कोल्ड ड्रिंक्स की जगह कोकोनट मोजिटो सर्व करें. यह पीने में टेस्टी होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है.
सामग्री-
व्हाइट रम- 180 मिली,कोकोनट मिल्क- 500 मिली,नींबू का रस- 1 टीस्पून,आइस क्यूब्स- 2 कप,पुदीने की पत्तियां- 1/2 कप,नारियल के टुकड़े- भुने हुए ,शुगर फ्री- 1/2 कप,पानी- 1 कप,पुदीना की पत्तियां- गार्निश के लिए
विधि-
1- कोकोनट मोजिटो को बनाने के लिए सबसे पहले आधा कप पुदीने की पत्तियां और आधा कप शुगर फ्री को पानी में 10 मिनट तक उबालें. अब इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें.
2- अब 180 मिलीलीटर वाइट रम ले ले. अब इसमें 500 मिलीलीटर कोकोनट मिल्क, एक चम्मच नींबू का रस, पुदीने का पानी और आइस क्यूब को डालकर अच्छे से ब्लैंड कर ले.
3- अब इस ड्रिंक को गिलास में डालकर पुदीने की पत्तियों और नारियल के टुकड़ों से सजाएं.
4- लीजिए आपका कोकोनट मोजिटो बनकर तैयार है. अब इसे अपने मेहमानों के सामने सर्व करें.