मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि दिल्ली सरकार हिंसा में मारे गए हेड कांस्टेबल रतन लाल के आश्रितों को एक करोड़ रुपये की मदद देगी। इसके अलावा उनके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिया जाएगा।

दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों से उन्होंने मुलाकात कर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की।
डोभाल ने कहा कि लोगों में एकता की भावना है, कोई दुश्मनी नहीं है। कुछ अपराधी इस तरह की बातें करते हैं (हिंसा फैलाते हैं)। पुलिस यहां है और अपना काम कर रही है। हम पीएम के आदेशों के अनुसार यहां आए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal