हुंडई ने सस्ती ऑरा फेसलिफ्ट को किया लॉन्च, मिल रहा पेट्रोल और CNG इंजन..

अभी कुछ दिन पहले ही हुंडई (Hyundai) ने अपनी नई ग्रैंड i10 निऑस फेसलिफ्ट कार को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने एक और फेसलिफ्ट को पेश कर दिया गया है। हुंडई की नई ऑरा फेसलिफ्ट (Aura Facelift) कार को 6.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमत पर उतार दिया गया है। इस कीमत के साथ नई ऑरा सीधे मारुति सुजुकी स्विफ्ट से मुकाबला करेगी।

नई ऑरा फेसलिफ्ट को पेट्रोल और CNG दोनों इंजन विकल्प के साथ लाया गया है। इसका पेट्रोल विकल्प 1.2-लीटर इंजन के साथ आता है, जो 83hp की पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को पेट्रोल को एएमटी गियरबॉक्स के साथ लाए लाया गया है। वहीं, CNG किट 69hp की पावर और 95.2Nm का टार्क जनरेट करती है।

फीचर्स के रूप में नई ऑरा को 30 से अधिक सुरक्षा सुविधाओं के साथ पेश किया गया है। इसमें मानक फिटमेंट के रूप में चार एयरबैग और एक विकल्प के रूप में 6 एयरबैग शामिल हैं। साथ ही, ABS के साथ EBD, ESC और हिल होल्ड असिस्ट, स्पीडोमीटर और टैकोमीटरटायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

भारत में ऑरा फेसलिफ्ट के बेस मॉडल को 6.29 लाख रुपये में पेश किया गया है, जबकि टॉप मॉडल के लिए 8.57 लाख रुपये चुकाने होंगे। अपने सेगमेंट में यह कार Maruti Suzuki Dzire, Tata Tigor और Honda Amaze जैसी कारों से मुकाबला करेगी।

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही हुंडई ने अपनी सबसे सस्ती कार  Grand i10 Nios Facelift कार को भी लॉन्च किया था, जिसकी कीमत महज 5.58 लाख रुपये है। इस कार को शानदार डुअल-टोन पेंट स्कीम, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट वाला आठ इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ईएससी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे बहुत-से फीचर्स मिलते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com