हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। एक लबें अर्से के बाद हिमेश एक बार फिर बतौर एक्टर दर्शकों को एंटरटेन करने की तैयार हैं। य़ह फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होगी. ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ को एचआर म्यूजिक लिमिटेड और ईवाइकेए फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म के इस ट्रेलर की बात करें तो डबल रोल में हिमेश रेशमिया एक ही लड़की सोनिया मान के प्यार में पागल दिखाई दे रहे हैं। दोनों उसे पाने ले लिए एक दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। अब ऐसे में किसकी जीत होती है ये फिल्म में दिखाई देगा। हालांकि फिल्म का ट्रेलर बेहद ही खास है।