हिमाचल प्रदेश सरकार राजस्व विभाग: पटवारी के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास जल्द करें आवेदन; बचे हैं कुछ घंटे

HP Revenue Department Jobs: अगर आप बारहवीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर बस आपके लिए ही है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राजस्व विभाग में पटवारी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

राज्य सरकार इस भर्ती के जरिए पटवारी के कुल 1156 पद भरने जा रही है।उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए बस 30 सितंबर, 2019 तक का समय है। आज शाम तक इन पदों पर आवेदन कर दें।

महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)-

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 सितंबर, 2019

पदों का विवरण (Vacancy Details)-

पटवारी- 1194 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)-

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना आवश्यक है। उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय या संस्थान से बारहवीं पास होना आवश्यक है।

आयु सीमा (Age Limit)-

इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 45 वर्ष तय की गई है।

आवेदन शुल्क (Application Fee)-

SC, ST और OBC उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है जबकि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

चयन प्रक्रिया (Selection Procedure)-

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

किस जिले में कितने पद-

शिमला में 109 पदों के लिए 35 हजार, चंबा में 68 पदों के लिए 13 हजार, मंडी में 174 पदों के लिए 35 हजार, ऊना में 69 पदों के लिए 16 हजार, सिरमौर में 52 पदों के लिए 6500, कुल्लू में 42 पदों के लिए दस हजार, सोलन में 63 पदों के लिए 8 हजार, हमीरपुर में 80 पदों के लिए 25 हजार और बिलासपुर में 31 पदों के लिए दस हजार से अधिक आवेदन हैं।

किन्नौर में 19 पदों के लिए 2000 आवेदन आए हैं। लाहौल-स्पीति के लिए पटवारी भर्ती में कोई पद नहीं है। 932 पटवारी के पद मोहाल में और 262 पद सेटलमेंट विभाग में भरे जाएंगे। 18 से 45 वर्ष की आयु वाले भर्ती के लिए पात्र हैं। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में पांच साल की छूट है।

अब तक सवा लाख से ज्यादा कर चुके हैं आवेदन-

हिमाचल प्रदेश में पटवारियों के 1156 पदों के लिए चंद दिनों में सवा दो लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। कई आवेदनकर्ता पीएचडी, एमएससी, एमबीए, एमसीए, बीडीएस, बीटेक, बीकॉम, बीएसई, एमए और बीए करने वाले भी शामिल हैं।

कांगड़ा जिला में पटवारी के 220 पदों के लिए 70 हजार से ज्यादा आवेदन आवेदन आए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com