मौसम विभाग के अनुसार, 30 मई से गर्मी से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है। विभाग ने 30 मई से दो जून तक पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश पड़ने की भविष्यवाणी की है।
पंजाब में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोमवार को सूबे का अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री दर्ज किया गया। बठिंडा में सीवियर हीट वेव के कारण यह स्थिति बनी हुई है। वहीं, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, फरीदकोट में हीट वेव का असर रहा। इस कारण प्रदेश के छह जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा।
बठिंडा के अधिकतम तापमान की बात करें तो इसने पटियाला, लुधियाना और जालंधर के ऑल टाइम रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। बता दें कि लुधियाना का ऑल टाइम रिकॉर्ड 48.3 डिग्री था, जो कि 29 मई 1944 को दर्ज किया गया था। इसी तरह पटियाला का ऑल टाइम रिकॉर्ड 27 मई 1998 को 47 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, अमृतसर के अधिकतम तापमान का ऑल टाइम रिकॉर्ड 24 मई 2013 को 48.0 डिग्री दर्ज किया गया था।
रविवार के मुकाबले सोमवार को सूबे के अधिकतम तापमान में 0.1 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। इस कारण पारा सामान्य से 5.6 डिग्री ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए भी 9 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला, मानसा व संगरूर जिले शामिल हैं, जहां दिन में सीवियर हीट चलने के साथ-साथ रात का पारा भी काफी अधिक रहने भविष्यवाणी की गई है। बाकी 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
प्रमुख शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
बठिंडा 48.4 27.6
अमृतसर 45.4 26.0
लुधियाना 44.8 26.2
पटियाला 45.4 27.5
पठानकोट 45.1 25.2
फरीदकोट 45.6 25.2
फिरोजपुर 45.7 25.8
जालंधर 42.7 24.2
मौसम विभाग की एडवाइजरी
-तेज धूप से बचें।
-हल्के रंग व ढीले कपड़े पहने।
-अपने सिर को कपड़े, टोपी व छतरी से ढकें।
-गर्मी से बच्चों, बुजुर्गों व मरीजों का खास ध्यान रखें।
पंजाब के तापमान में लगातार बढ़ोतरी जारी है और अगले दो दिन के लिए भी हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मई माह के मौसम ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। – एके सिंह, निदेशक, मौसम विभाग, चंडीगढ़।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal