UC Video : हाथ में लेते ही सनी लियोनी की चीख निकल गई

यूं तो सनी लियोनी अक्सर डेयरिंग चैलेंज लेती रहती हैं लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसा चैलेंज लिया है जिसकी वजह से उनके मुंह से चीख और बार-बार गालियां निकल रही हैं |

UC Video : हाथ में लेते ही सनी लियोनी की चीख निकल गई

जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने हाल ही में यूसी टॉक्स का क्रिकेट स्पेशल चैलेंज लिया जिसमें उनको एक हॉन्टेट जगह पर जाना है | इस हॉन्टेट जगह में चार बॉक्स रखे हुए हैं और उनमें हैं 4 विकेट. इन बॉक्स में स्नेक, पिराना, छिपकली जैसे जीव भी हो सकते हैं या कुछ और भी. इन विकेट्स को इकट्ठा कर सनी लियोनी को बाहर ग्राउंड में विकेट को फिट करना है |

क्या है UC News

अलीबाबा मोबाइल बिजनस ग्रुप के पार्ट यूसीवेब इंडिया ने ‘यूसी न्यूज’ (UC News) नाम से न्यूज ऐग्रिगेशन ऐप लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक यूसी न्यूज प्लैटफॉर्म पर यूजर्स को समाचार, क्रिकेट, टेक्नॉलजी, एंटरटेनमेंट, मूवीज़ और लाइफस्टाइल समेत 20 से ज्यादा फीचर्ड चैनल्स का न्यूज कॉन्टेंट एकसाथ मिल रहा है। दुनिया भर में इस एप को अब तक करीब 5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।

कंपनी के मुताबिक यूसी न्यूज यूजर्स को उनके क्षेत्र के हिसाब से कॉन्टेंट उपलब्ध करवाता है। इस ऐप को खासतौर पर भारत के लिए डिवेलप किया गया है। कंपनी की खास डेटा टेक्नॉलजी से पावर्ड इस ऐप में फेसबुक और ट्विटर के ट्रेंड्स पर नजर रखी जाती है और इंटरेस्ट के आधार पर यूजर्स को कॉन्टेंट दिया जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com